पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, स्टेटस, आधार लिंक की पूरी जानकारी - PM Kisan Registration, Status Check, Aadhaar Link 2020 - 2021 - 2022, PM Kisan Registrati
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन PM Kisan Registration करने का तरीका
अगर आपने रजिस्ट्रेशन Registration नहीं किया है तो आप अपने मोबाइल फोन से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
इसके लिए बस आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि बैंक डिटेल आप के आधार कार्ड के साथ समान होनी चाहिए वरना पैसे आपके अकाउंट में नहीं आएगा
तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी डिटेल में आपको बताएंगे कि पीएम किसान सम्मान योजना PM Kisan samman Yojna के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Online Registration कर सकते हैं और कैसे पैसे आने का स्टेटस भर सकते हैं चेक कर सकते हैं
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, स्टेटस, आधार लिंक की पूरी जानकारी - PM Kisan Registration, Status Check, Aadhaar Link
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको pmkissan.gov पर आना हैं वेबसाइट पर आना होगा इसका लिंक आपको सबसे नीचे मिल जाएगा यहां पर आप देख सकते हैं कि 4 दिसंबर 2018 को यह स्कीम शुरू की गई थी और इसमें किसानों को ₹6000 हर साल दिए जाते हैं 2 - 2 हजार के इंस्टॉलमेंट पर और अब तक पांच इंस्टॉलमेंट आ चुकी है
![]() |
PM_Kisan_Registration |
कौन लोग इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिट नहीं ले सकते है ?
आप यह देख सकते हैं डिटेल में जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर, लॉयर्स , चार्टर्ड अकाउंटेंट या फिर या कोई भी गवर्नमेंट एंप्लॉय इस स्कीम का बेनिफिट नहीं ले सकते. जैसे की ऊपर इमेज में बताया गया हैं
![]() |
PM_Kisan_Registration |
नया रजिस्ट्रेशन New Registration करने के लिए आप फॉर्म कॉर्नर पर क्लिक करेंगे और यहां न्यू फॉर्म रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे एक न्यूटन हो जाएंगी यहां पर अपना आधार नंबर Aadhar Number डालेंगे और यहां पर कैप्चर भरेंगे. जैसा लिखा हुआ है वैसा ही आप लिखेंगे. जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं
![]() |
PM_Kisan_Registration |
इसके बाद ठीक तो कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नोटिफिकेशन आ जाएगा रिकॉर्ड नॉट फाउंड तो आप यहां ओके करेंगे और यहां पर आप यस करेंगे कि हम रजिस्ट्रेशन करना Registration Karna चाहते हैं. जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं
![]() |
PM_Kisan_Registration |
आप यहां पर कुछ डिटेल भरनी होंगी सारी डिटेल्स आप आधार कार्ड के हिसाब से भरेंगे.
सबसे पहले आप अपना स्टेटस चेक करेंगे
फिर अपना डिस्ट्रिक्ट जिला सेलेक्ट करेंगे
फिर आप अपना सब डिस्टिक जिला सेलेक्ट करेंगे जिसे कोंस्टीटूएंसी भी कहा जाता है
फिर यहां से आप ब्लॉक सिलेक्ट कर लेंगे
जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं
![]() |
PM_Kisan_Registration |
यहां पर आप गांव कस्बे शहर का नाम सिलेक्ट कर लेंगे
यहां पर यहां पर आप अपने किसान Apne Kisan का नाम डालेंगे फिर जेंडर चूस कर लेंगे फिर कैटेगरी सेलेक्ट कर लेंगे कि आप कौन सी कैटेगरी में आते हैं
फिर आप फॉर्म टाइप सेलेक्ट कर लेंगे अगर आप छोटे किसान Chote Kisan हैं जिसके पास 1 से 2 हेक्टेयर जमीन है तो पहला ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे, नहीं तो आप अदर सेलेक्ट करेंगे फिर आपका आधार नंबर आ जाएगा तो यहां पर आप अपने बैंक का आईएफएससी कोड डालेंगे आया से डायरेक्ट को डालने के बाद यहां से आप बैंक का नाम सेलेक्ट करेंगे.
और यहां पर आप अपना अकाउंट नंबर डाल देंगे फिर आप को अपना आधार कार्ड Aadhar Card को ऑथेंटिकेट करना होगा जिसके लिए आप सबमिट फॉर आधार ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करेंगे देखिए यहां पर आधार ऑथेंटिकेट Aadhar Authentic सक्सेसफुल हो चुका है. जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं
![]() |
PM_Kisan_Registration |
अगर आप कोई भी डिटेल आधार कार्ड से मैच नहीं होती है तो वह फेल हो जाएगा आप यहां सभी डिटेल सही तरीके से चेक करेंगे और फिर आप यहां सबमिट फॉर आधार ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करेंगे. जैसे की ऊपर इमेज में बताया गया हैं
इसके बाद नीचे आएंगे यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डाल देंगे यहां पर आप अपनी डेट ऑफ बर्थ डाल देंगे यहां पर आप फादर, मदर या हसबैंड नाम डाल देंगे. जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं।
नीचे यहां आपको अपनी लैंड (जमीन) की ओनरशिप डालनी होंगी. जिसके लिए आप लैंड (जमीन) पर क्लिक करेंगे यहां पर क्लिक करने के बाद सर्वे खाता नंबर डालेंगे फिर खसरा नंबर डाल देंगे यहां पर एरिया डालना है फिर कितनी लैंड कितनी जमीन आपके पास है यह सब डालना पड़ेगा
यहां से आप अपनी तहसील सिलेक्ट करेंगे
फिर आप अपना गांव सेलेक्ट कर लेंगे अगर, आप चाहे तो आप अपने गांव का पहले अक्षर सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने उसी अक्षर के सारे गांव के नाम आ जाएंगे अब आप यहां से अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे. जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं।
अब आपको यहां पर आपको अपनी खसरा नंबर भरनी होंगी जो आप नहीं तो टाइप करेंगे और इसके बाद खोजें पर क्लिक करेंगे
![]() |
PM_Kisan_Registration |
देखिए यहां पर आ जाएगा आप देखे पर क्लिक करेंगे यह कैप्चर फील करेंगे कंटिन्यू करेंगे
![]() |
PM_Kisan_Registration |
तो आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएंगे इसमें आप देख सकते खसरा संख्या और पूरा क्षेत्रफल आ जाएगा. जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं।
यह सभी डिटेल फील करने के बाद यहां टिक करेंगे इसके बाद से आप सेव पर क्लिक करेंगे तो आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल Registration Succesfully हो जाएगा.
![]() |
PM_Kisan_Registration |
बाद में अपना रजिस्ट्रेशन का स्टेटस Registration Ka Status देखने के लिए फॉर्मल कॉर्नर पर आएंगे और नीचे स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर पर क्लिक करेंगे. जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं।
यहां पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना पड़ेगा और यह कैप्चर फील करना है इसके बाद सर्च पर क्लिक करेंगे तो यहीं से आप इस अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं
![]() |
PM_Kisan_Registration |
रजिस्ट्रेशन करने के बात डिस्टिक लेवल पर अप्रूवल किया जाता है जिसमें इसका वेरिफिकेशन किया जाता है अगर अगर आपकी सभी डिटेल सही है तो इसको अप्रू यानी मान्य किया जाता है और अगर डिटेल सही नहीं होती है तो इसको रिजेक्ट भी किया जाता है तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है Registration Karna Padta Hain .
पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक ऐसे करे / PM Kisan Beneficiary Status Check
एक बार अप्रूवल मिल जाने के बाद आप यहीं से बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते कि पैसा आया है या नहीं आप फॉर्मर कॉर्नर पर आएंगे और यहां पर बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करेंगे. जैसे की निचे इमेज में बताया गया हैं।
यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर Aadhar Card Number अकाउंट नंबर Account Number या फिर अपना मोबाइल नंबर Mobile Number डालेंगे. गेट डाटा पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आप देख सकते हैं कि फर्स्ट इंस्टॉलमेंट सेकंड थर्ड फोर्थ और फीप्त, पांचो स्टॉलमेंट आ चुकी है
![]() |
PM_Kisan_Registration |
ऊपर दी गई डिटेल के द्वारा अगर आप पीएम किसान रजिस्ट्रेशन PM Kisan Registration के लिए मन्न्य हैं तो अभी इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojna का लाभ उठाए और दुसरो किसान तक इसकी जानकारी जरूर पहुंचाए क्यूंकि खुद रहेंगे किसान तभी बढ़ेंगे इंसान।
- पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक.......यहाँ क्लिक करे
- PM Kisan Yojna Registration No Check.......Click Here
COMMENTS