30 Dua For Ramadan In Hindi रमजान के लिए 30 दुआ हिंदी में, ramadan card ki 30 dua list in urdu, in english, Ramzan starting
30 Dua For Ramadan In Hindi : अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते है की रोज़ेदार की दुआ Ramadan में इफ्तार के वक्त रद नहीं होती, लिहाजा इफ्तार के वक्त ये Dua पढ़े। अव्वल वा अखिर दरूद शरीफ जरूर पढ़े।
Ramadan Mubarak 3 अशरो में है, उनमें पढ़ी जानी वाली Duao को Ramzan Ashra की Dua भी कहते हैं। हर अशरा 10-10 दिन का है। पहले, दूसरे और तीसरे अशरे में कौन-कौनसी दुआएं पढ़ी जाति है इनकी हदीस और इनकी फजीलत क्या है?
30 Dua For Ramadan In Hindi रमजान Card के लिए 30 दुआ हिंदी में
(1) ऐ अल्लाह हमारी जुबान पर कलमाये तैयब हमेशा जारी रख।
(2) ऐ अल्लाह हम कामिल ईमान नसीब फरमा और पूरी हिदायत फरमा ।
(3) ऐ अल्लाह हम पुरे रमज़ान की नियत अनवर वा बरकत से मालामाल फरमा ।
(4) ऐ अल्लाह हम पर अपनी रहमत नज़िल फरमा , करम की बरिश फरमा और रिज़िक ए हलाल अता फरमा ।
(5) ऐ अल्लाह हम दीन इस्लाम के अहकाम पर मुकम्मल तवर पर अमल करने वाला बना दे।
इन्हे भी देखे :
(6) ऐ अल्लाह तू हमें अपना मोहताज बना, किसी गेर का मोहतज न बना।
(7) ऐ अल्लाह हम लैलतुल कदर नसीब फरमा।
(8) ऐ अल्लाह झूठ, गिबत, किना, बुराई, झगड़ा, फसाद से दूर रख।
(9) ऐ अल्लाह हम से तंगदस्ती, खौफ, घबराहट, और करज के बोझ से दूर फरमा ।
(10) ऐ अल्लाह हमारे छोटे बड़े (सगिरा वा कबीरा) तमाम गुनाह को माफ़ फरमा।
(11) ऐ अल्लाह हम दज्जाल के फ़ितने , शैतान और नफ्स के शार से महफूज रख।
(12) ऐ अल्लाह औरतों को परदे की पूरी पूरी पाबंदी करने की तौफीक अता फरमा ।
(13) ऐ अल्लाह हर छोटे बड़ी बिमारी से हमें और कुल मोमिनीन वा मोमिनात को महफूज रख।
(14) ऐ अल्लाह हम हुज़ूर अकदस (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के प्यारे तरीके सुन्नत पर कायम रख।)
(15) ऐ अल्लाह हम हुजूर अक्दस सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत पर चलने की तौफीक अता फरमा।
(16) ऐ अल्लाह हम हुज़ूर अकदस (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के हाथो से जाम ए कौसर पीना नसीब फरमा।)
(17) ऐ अल्लाह हम हुज़ूर अकदस (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शफ़ात नसीब फरमा।
(18) ऐ अल्लाह तू अपनी और हमारे आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मोहब्बत हमारे दिलो मैं डाल दे।
(19) ऐ अल्लाह हम मौत की शक्ति और कबर के अज़ाब से बचा।
(20) ऐ अल्लाह मुनकीर नकीर के सवाल हम पर आसन फरमा ।
(21) ऐ अल्लाह हम कयामत के दिन अपना दीदार नसीब फरमा।
(22) ऐ अल्लाह हम जन्नतुल फिरदौस मैं जगा अता फरमा ।
(23) ऐ अल्लाह हम कयामत के दिन क़यामत की गरमी और जहन्नम के आग से महफ़ुज़ रख।
(24) ऐ अल्लाह हमें और तमाम मोमिनीन वा मोमिनात को हशर की रुशवइयो से बचा।
(25) ऐ अल्लाह नाम-ए-अमल हमारे दाहिने हाथ में नसीब फरमा।
(26) ऐ अल्लाह हम अपने अर्श के साए में जगा नसीब फरमा।
(27) ऐ अल्लाह पुल सिरात पर बिजली की तरह गुज़रने की तौफ़िक अता फ़र्मा।
(28) ऐ अल्लाह हम दो जहानो मैं रसूल ए पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का गुलाम बनार रख।
(29) ऐ अल्लाह हमारे माँ बाप को लम्बी उम्र अता फरमा। और उनका साया हमेशा हम पर अता फरमा।
(30) ऐ अल्लाह हम से आने वाली नस्लों को रहे खुदा में अपनी ज़िन्दगी और राहे दीं पर क़ुर्बान करने का जज़्बा आता फरमा .... [अमीन-अमीन-अमीन]