अल्लाह के रसूल ने जहन्नम Jahannam के अज़ाब के बारे में कुछ खास बयान किया जिसमे से 20 ऐसे अज़ाब रूह काँप जाए
रसूल की हदीस जहन्नम Jahannam में हैं इस तरह की दर्दनाक तकलीफ
Jahannam - जब अल्लाह Allah , रहमत करने पर आता है तो यूं भी सबब बनाता है । कि किसी एक अमल को अपनी बारगाह में शरफ़े कबूलिय्यत अता फ़रमा देता है और फिर उसी के बाइस उस पर रहमतों की बारिश कर देता है ।
लिहाजा अब एक हदीसे मुबारक पेश की जाती है जिस में मुतअद्दिद ऐसे लोगों का बयान किया गया है कि वोह किसी न किसी नेकी के सबब अल्लाह तआला Allah Tala की गिरिफ्त से बच गए और रहमते खुदावन्दी ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया ।
इसलिए हज़रते सय्यिदुना अब्दुर्रहमान बिन समुरा ' से रिवायत है : एक बार हुजूरे अकरम , नूरे मुजस्सम , शाहे आदम व बनी आदम तशरीफ़ लाए और इर्शाद फ़रमाया : " आज रात मैं ने एक अजीब ख़्वाब देखा कि
जहन्नम Jahannam अज़ाब से छुटकारे के अस्बाब
( 1 ) एक शख्स की रूह क़ब्ज़ करने के लिये मलकुल मौत तशरीफ़ लाए लेकिन उस का मां बाप की इताअत करना सामने आ गया और वोह बच गया ।
( 2 ) एक शख्स पर जहन्नम Jahannam अज़ाबे क़ब्र छा गया लेकिन उस के वुजू ( की नेकी ) ने उसे बचा लिया ।
( 3 ) एक शख्स को शयातीन ने घेर लिया लेकिन ज़िक्रुल्लाह , ( करने की नेकी ) ने उसे बचा लिया ।
( 4 ) एक शख्स को जहन्नम Jahannam अज़ाब के फ़िरिश्तों ने घेर लिया लेकिन उसे ( उस की ) नमाज़ ने बचा लिया । |
( 5 ) एक शख्स को देखा कि प्यास की शिद्दत से ज़बान निकाले हुए था और एक हौज़ पर पानी पीने जाता था मगर लौटा दिया जाता था कि इतने में उस के रोजे आ गए ( और इस नेकी ने ) उस को सैराब कर दिया ।
( 6 ) एक शख्स को देखा कि जहां अम्बियाए किराम हल्के बनाए हुए तशरीफ़ फ़रमा थे , वहां उन के पास जाना चाहता था लेकिन धुत्कार दिया जाता था कि इतने में उस का गुस्ले जनाबत ( करना ) आया और ( उस नेकी ने ) उस को मेरे पास बिठा दिया ।
( 7 ) एक शख्स को देखा कि उस के आगे पीछे , दाएं बाएं , ऊपर नीचे अंधेरा ही अंधेरा है और वोह उस अंधेरे में हैरान व परेशान है तो उस के हज व उम्रह आ गए और ( इन नेकियों ने ) उस को अंधेरे से निकाल कर रोशनी में पहुंचा दिया ।
( 8 ) एक शख्स को देखा कि वोह मुसल्मानों से गुफ्त्गू करना चाहता है लेकिन कोई उस को मुंह नहीं लगाता तो सिलए रेहूमी ( या'नी रिश्तेदारों से हुस्ने सुलूक करने की नेकी ) ने मुअमिनीन से कहा कि तुम इस से बातचीत करो । तो मुसल्मानों ने उस से बात करना शुरू की ।
( 9 ) एक शख्स के जिस्म और चेहरे की तरफ़ आग बढ़ रही है और वोह अपने हाथ से बचा रहा है तो उस का सदक़ा आ गया और उस के आगे ढाल बन गया और उस के सर पर साया फ़िगन हो गया ।
( 10 ) एक शख्स को ज़बानिया ( या'नी जहन्नम Jahannam अज़ाब के मख़्सूस फ़िरिश्तों ) ने चारों तरफ़ से घेर लिया लेकिन उस का अम्रन बिल मा'रूफ़ व नयुन अनिल मुन्कर आया ( या'नी नेकी का हुक्म करने और बुराई से मन्अ करने की नेकी आई ) और उस ने उसे बचा लिया और रहमत के फ़िरिश्तों के हवाले कर दिया ।
( 11 ) एक शख्स को देखा जो घुटनों के बल बैठा है लेकिन उस के और अल्लाह तआला Allah Tala के दरमियान हिजाब ( या'नी पर्दा ) है मगर उस का हुस्ने अख़्लाक़ आया इस ( नेकी ) ने उस को बचा लिया और अल्लाह तआला Allah Tala से मिला दिया ।
( 12 ) एक शख्स को उस का आ'माल नामा उलटे हाथ में दिया जाने लगा तो उस का ख़ौफ़ ख़ुदा आ गया और ( इस अज़ीम नेकी की बरकत से ) उस का नामए आ'माल सीधे हाथ में दे दिया गया ।
( 13 ) एक शख्स की नेकियों का वज़्न हलका रहा मगर उस की सखावत आ गई और नेकियों का वज़न बढ़ गया ।
( 14 ) एक शख्स जहन्नम Jahannam के कनारे पर खड़ा था मगर उस का ख़ौफ़ ख़ुदा आ गया और वोह बच गया ।
( 15 ) एक शख्स जहन्नम Jahannam में गिर गया लेकिन उस के ख़ौफ़ ख़ुदा त में बहाए हुए आंसू आ गए और ( इन आंसूओं की बरकत से ) वोह बच गया ।
( 16 ) एक शख़्स पुल सिरात पर खड़ा था और टहनी की तरह लरज़ रहा था लेकिन उस का अल्लाह के साथ हुस्ने ज़न ( या'नी अल्लाह Allah Tala से अच्छा गुमान ) आया ( और इस नेकी ) ने उसे बचा लिया और वोह पुल सिरात से गुज़र गया ।
( 17 ) एक शख्स पुल सिरात पर घिसट घिसट कर चल रहा था कि उस का मुझ पर दुरूदे पाक पढ़ना आ गया और ( इस नेकी ने ) उस को खड़ा कर के पुल सिरात पार करवा दिया ।
( 18 ) मेरी उम्मत का एक शख्स जन्नत के दरवाजों के पास पहुंचा तो वोह सब उस पर बन्द थे कि उस का की गवाही देना आया और उस के लिये जन्नती दरवाजे खुल गए और वोह जन्नत में दाखिल हो गया । चुगली का दर्दनाक जहन्नम Jahannam अजाब
( 19 ) कुछ लोगों के होंट काटे जा रहे थे मैं ने जिब्रईल से दरयाफ़्त किया , येह कौन हैं ? तो उन्हों ने बताया कि येह लोगों के दरमियान चुगुल ख़ोरी करने वाले हैं । इल्जामे गुनाह की खौफ़नाकसजा
( 20 ) कुछ लोगों को ज़बानों से लटका दिया गया था । मैं ने जिब्रईल से उन के बारे में पूछा तो उन्हों ने बताया कि येह लोगों पर झूटी तोहमत लगाने वाले हैं । "
अभी भी वक़्त हैं समल जा ए मुस्लमान इस तरह का अज़ाब जहन्नम Jahannam का हैं