6 छोटे दरूद शरीफ Chota Darood Sharif और उसकी फ़ज़ीलत और बरक In Hindi. chota darood sharif in hindi english mai image arabic bataiye video bangla text
आलमे इस्लाम में सबसे 6 Chota Darood Sharif In Hindi सबसे छोटा दरूद शरीफ इन हिंदी
![]() |
Chota_Darood_Sharif |
Chota Darood Sharif - इस्लाम में दुआ के सबसे महान इबादत में से एक पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर Durood भेजना है, यानी Darood Sharif पढ़ना।
आप जितना ज्यादा दुरूद शरीफ़ पढ़ते हैं, इस दुनिया में आपको उतना ही ज्यादा सवाब मिलता है, और इसके बाद, इंशाअल्लाह।
जब भी कोई मुसलमान प्यारे पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का नाम पढ़ता, बोलता या सुनता है, तो दुरूद हमारे प्यारे नबी को पहुंचाया जाता हैं।
6 सबसे छोटा दरूद शरीफ की फ़ज़ीलत Chota Darood Sharif In Hindi Fazilat
शब् ऐ जुम्मा का दरूद शरीफ
(जुम्मा का दरूद शरीफ)
बुजुर्गों ने फ्रमाया कि जो शख्स हर शबे जुमुआ (जुमुआ और जुमेरात की दरमियानी रात) इस दुरूद शरीफ को पाबन्दी से कम अज कम एक मर्तबा पढ़ेगा
मौत के वक्त सरकारे मदीना सल्लल्लाहो अलैवसल्लम की जियारत करेगा और कृब्र में दाखिल होते वक्त भी, यहां तक कि वोह देखेगा कि सरकारे मदीना सल्लल्लाहो अलैवसल्लम उसे कब्र में अपने रहमत भरे हाथों से उतार रहे हैं ।
तमाम गुनाह मुआफ दुरूद शरीफ से इन हिंदी
हज॒रते सय्यिदना अनस रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि ताजदारे मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया : जो शख्स येह दुरूदे पाक पढ़े अगर खड़ा था तो बैठने से पहले और बैठा था तो खड़े होने से पहले उस के गुनाह मुआफ कर दिये जाएंगे ।
(ऐजन, स. 65)
रहमत के सत्तर दरवाजे
(रहमत के सत्तर 70 दरवाजे खुलते हैं इस छोटा दरूद शरीफ Chota Darood Sharif से)
![]() |
chota_darood_sharif |
जो येह दुरूदे पाक पढ़ता है तो उस पर रहमत के 70 दरवाजे खोल दिये जाते हैं ।
एक हजार दिन की नेकिया
(एक हजार नेकिया मिलती हैं इस छोटा दरूद शरीफ से)
![]() |
chota_darood_sharif |
'हजरते स्यिदुना इब्ने अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की सरकारे मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया : इस दुरूदे पाक को पढ़ने वाले के लिये सत्तर फ़िरिश्ते एक हजार दिन तक नेकियां लिखते हैं।
छ लाख दुरूद शरीफ का सवाब
(एक लाख दरूद शरीफ का सवाब मिलता है इस छोटा दरूद शरीफ से)
हज़रते अहमद सावी रज़ियल्लाहु अन्हु बा' जू बुजुर्गों से नकल करते हैं: इस दुरूद शरीफ को एक बार पढ़ने से छ लाख दुरूद शरीफ पढ़ने का सवाब हासिल होता है ।
कुर्बे मुस्तफा
'एक दिन एक शख्स आया तो हुजुरे अन्वर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने उसे अपने और सिद्दीक अकबर रज़ियल्लाहु अन्हु के दरमियान बिठा लिया ।
इस से सहाबए किराम को तअज्जुब हुवा कि येह कौन जी मर्तबा है ! जब वोह चला गया तो सरकार मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया : येह जब मुझ पर दुरूदे पाक daroode Paak पढ़ता है तो यूं पढ़ता है ।
तो ये थे 6 Chota Darood Sharif In Hindi जो आप के लिए आसानी के लिए, इसे पढ़े और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों , Whatsapp, Facebook पर सवाब के नियत से शेयर करे और अपने आक़ा सल्लल्लाहो अलैवसल्लम वसल्लम पर कसरत से दरूद भेजो.
Nice
ReplyDelete